UKMSSB MO Bharti 2023: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 1564 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है जो 1 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी. उम्मीदवार इस निर्धरित अवधि में बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों में से 80 प्रतिशत पद नर्सिंग अधिकारी महिला के जबकि 20 प्रतिशत पद नर्सिंग अधिकारी पुरुष के हैं. उपरोक्त पदों पर डिप्लोमा और डिग्री धारक दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 300 रु का आवेदन शुल्क देना होगा.
पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए नीचे देखें डिटेल्स
UKMSSB MO Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 12 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 1 फरवरी 2023 (शाम 5 बजे तक)
UKMSSB MO Bharti 2023 पदों का विवरण :
ये भर्तियाँ कुल 1564 पदों पर की जाएंगी जिसका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है
पद का नाम | रिक्तियों की संख्या | |
नर्सिंग अधिकारी (महिला ) 80 % | डिप्लोमा धारी (70 %) | 623 |
डिग्री धारी (30 %) | 529 | |
नर्सिंग अधिकारी (पुरुष ) 20 % | डिप्लोमा धारी (70 %) | 281 |
डिग्री धारी (30 %) | 131 | |
कुल पद | 1564 |
UKMSSB MO Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता :
- पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिंग में बी एस सी अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीएससी नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बीएससी अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त जनरल नर्सिंग अथवा मिडवाईफरी / मनोविज्ञान का डिप्लोमा.
- उत्तराखंड/ भारतीय नर्सिंग एवं धात्री परिषद द्वारा बीएससी अथवा बीएससी नर्सिंग अथवा पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी/ मनोविज्ञान के रूप में पंजीकरण का प्रमाण पत्र हो.
- हिंदी का कार्य सामान्य ज्ञान
UKMSSB MO Bharti 2023 आयु सीमा :
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
अधिसूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
UKMSSB MO Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :
पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.