UKPCS Mains 2021 Admit Card Out : उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने आधिकारिक वेबसाइट पर कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मेन्स परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूकेपीएससी(UKPSC) अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मेन परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है वे उम्मीदवार ईमेल आईडी,अपना नाम,पिता का नाम और अपनी जन्म तिथि के माध्यम से उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
UKPCS Mains 2021 Admit Card Out जानें डाउनलोड प्रक्रिया :
चरण 1: ऑफिसियल वेबसाइट - ukpsc.net.in पर जायें
चरण 2: फिर UKPSC का होम पेज पर जायें
चरण 3: होम पेज पर दिख रहें 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मेन परीक्षा 2021 प्रवेश पत्र' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 5: इसके बाद आप अपना लॉगिन विवरण(ID) दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
चरण 6: अब आपका प्रवेश पत्र होम स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
चरण 7: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में जानकारी के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें।
UKPCS Mains 2021 Admit Card Out :
आपको बता दें कि उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) की वेबसाइट पर 13 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेगा। एडमिट कार्ड का लिंक 31 जनवरी, 2023 की मध्यरात्रि 12 बजे के बाद निष्क्रिय कर दिया जाएगा। यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य लिखित परीक्षा 2021- 28 जनवरी 2023 से शुरू होकर 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। बता दें कि वित्त अधिकारी, पुलिस सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत कुल 318 पदों पर भर्ती की जानी है.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं अन्यथा एडमिट कार्ड नहीं होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.