UP Board 2023: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं . उल्लेखनीय है कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को और 12वीं की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त हो रही हैं. अब स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म हो गया है. मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अब आयोग द्वारा जारी कर दिए हैं.
किसी भी परीक्षा में एडमिट कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स को आने की अनुमति नहीं होती है.इसीलिए सभी स्टूडेंट्स के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है. इस वर्ष यूपी बोर्ड के सम्बन्धित स्कूलों के द्वारा एडमिट कार्ड छात्रों को दिया जायेगा. यूपी बोर्ड के स्कूल प्रशासक एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद स्कूलों द्वारा ही ये छात्रों को उपलब्ध करवाए जायेंगे. वहीं प्राइवेट परीक्षा देने वाले छात्र स्वयं अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्राइवेट छात्रों की सुविधा के लिए हम यहाँ प्राइवेट बोर्ड्स परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.
स्टेप-1 छात्र सबसे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएँ
स्टेप-2 अब होमपेज पर जाएँ
स्टेप-3 एडमिट कार्ड 2023 लिंक डाउनलोड करें
स्टेप-4 अब मांगी गई जानकारी को दर्ज करें
स्टेप-5 अब सेलेक्ट एग्जाम टाइप ड्राप डाउन पर क्लिक करें.
स्टेप-6 रोल नंबर दर्ज करें
स्टेप-7 सिक्योरिटी पिन को दर्ज करें और डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
स्टेप-8 अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए निकलवा लें.
प्राइवेट और रेगुलर दोनों ही उम्मीदवार ध्यान दें. उम्मीदवार एडमिट कार्ड में अपना पूरा नाम उसकी स्पेलिंग, अपने माता-पिता का नाम उसकी स्पेलिंग, अपना फोटो, रोल नंबर, उम्मीदवार की जन्म तिथि, उम्मीदवार का लिंग, परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा के विषय को अच्छी प्रकार चेक कर लें इनमें किसी प्रकार की गलती होने पर छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने नहीं दिया जायेगा.