UP Board 2023: उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने अपनी तैयारी को धार देना भी शुरू कर दिया है। वहीं, बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके, इसके लिए परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं के लिए टिप्स भी जारी किए गए हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बेहतर तैयारी के लिए टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
UP Board 2023: कब से कब तक होंगी परीक्षाएं
कब से कब तक होगी 10वीं की परीक्षा
10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होंगी और 3 मार्च तक चलेंगी।
कब से कब तक होंगे 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम
10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेंगे। ऐसे में अभी प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे हैं।
कब से कब तक होंगी 12वीं की परीक्षा
12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी।
कब से कब तक होंगे 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम
12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेंगे।
10वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टिप्स
.र्हाइ स्कूल परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर पाठ्यक्रम एवं माॅडल प्रश्नपत्र उपलब्ध हैं, उनका अच्छे से अध्ययन करें।
.विद्यार्थी अपना खुद का टाइम टेबल बनाकर पढ़ें, जिससे सभी विषयों के निर्धारित पाठ्यक्रम का रिवीजन हो सके।
.यदि किसी भी विषय में कोई टाॅपिक समझ नहीं आ रहा है, तो उसे ससमय विषय अध्यापक से संपर्क कर समझ लें।
.रिवीजन के साथ-साथ समय का प्रबंधन अवश्य करें। इसके लिये माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध अपने विषय से संबंधित माॅडल प्रश्नपत्रों को निर्धारित समय में हल करने का प्रयास करें।
.विषय से संबंधित गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री/वीडियो ‘दीक्षा एप‘ एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के यू-ट्यबू चैनल ‘ई-ज्ञान गंगा‘ पर उपलब्ध है। विद्यार्थी उनसे भी सहायता ले सकते हैं।
हाईस्कूल के लिए सुझाव
अंग्रेजी के लिए टिप्स
हिंदी के लिए टिप्स
मैथ्स के लिए टिप्स
साइंस के लिए टिप्स
सामाजिक विज्ञान के लिए टिप्स
कक्षा 12वीं
गणित के लिए टिप्स
.प्रत्येक विषय का निर्धारित पाठ्यक्रम एवं माॅडल प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, उनका अच्छे से अध्ययन करें।
.विद्यार्थी अपना टाइम टेबल बनाकर पढ़ें, जिससे पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन हो सके।
.गणित के पाठ्यक्रम को अपनी सुविधानुसार बचे हुए दिनों में बांट लें , जिसमें कठिन टाॅपिक के लिए ज्यादा समय तय करें।
.यदि कोई टाॅपिक या प्रश्न अस्पष्ट हो, तो विषय अध्यापक से संपर्क कर ससमय उन्हें समझ लें।
मैथ्स के लिए पूरे टिप्स यहां पढ़ें
केमिस्ट्री(रसायन विज्ञान) के लिए टिप्स
.रसायन विज्ञान के निर्धारित पाठ्यक्रम को पढ़ें और टाइम टेबल बनाएं।
.बीते वर्षो के बोर्ड परीक्षा के रसायन विज्ञान के प्रश्नपत्रों एवं माडल प्रश्नपत्रों के पैटर्न को समझें तथा उन्हें हल करने का प्रयास करें। माडल प्रश्नपत्र डाउनलोड करने के लिए upmsp.edu.in पर जाएं।
.सरल अध्यायों की तैयारी पहले तथा कठिन अध्यायों की बाद में करें।
केमिस्ट्री के लिए पूरे टिप्स यहां पढ़ें
बायोलॉजी के लिए टिप्स
.प्रतिदिन प्रश्नों के उत्तर लिखने का अभ्यास करें।
.पढ़े गये अध्याय का रिवीजन करें।
. प्रकरण को रटने के बजाय समझने का प्रयास करें।
. प्रकरणों से संबंधित चित्रों का अभ्यास करते हुए पढ़ें।
.पिछले वर्षो का प्रश्नपत्र हल करें।
.पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं।
बायोलॉजी के लिए पूरे टिप्स यहां पढ़ें
अंग्रेजी के लिए टिप्स
.परिषद की वेबसाइट पर नवीनतम सिलेबस और मॉडल पेपर को चेक करें।
.सिलेबस को रिवाइज करने के लिए टाइम टेबल बनाएं।
.मॉडल पेपर को सीमित समय के अंदर हल करने का प्रयास करें।
.यदि किसी तरह की कोई समस्या है, तो उसे लिख लें और अपने विषय अध्यापक से संपर्क करें।
.छात्र दीक्षा पोर्टल और ई-ज्ञान गंगा यूट्यूब चैनल की भी मदद ले सकते हैं।
अंग्रेजी के लिए पूरे टिप्स यहां पढ़ें
हिंदी विषय के लिए टिप्स
.हिंदी विषय में गद्य, पद्य, कथा साहित्य, संस्कृत-खण्ड, व्याकरण, काव्य सौन्दर्य , खण्डकाव्य एवं निबंध सम्मिलित है। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का ठीक से उपयोग करने के लिए पाठ्यक्रम का ध्यानपूर्वक रिविजन करें एवं विषय को रटने के बजाय पर अच्छे से समझ कर पढ़ें।
.निर्धारित काव्य का अध्ययन करते समय कविता में शामिल काव्य सौन्दर्य के तत्वों (रस, छन्द, अलंकार) को रेखांकित करें और परिभाषा एवं उदाहरण का अभ्यास करें।
.गद्य के तहत लेखकों की रचनाओं को पढ़ते समय प्रत्येक अध्याय के मूल भाव को समझें तथा सारांश, उद्देश्य एवं भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का अभ्यास करें।
हिंदी विषय के लिए पूरे टिप्स यहां पढ़ें
पढ़ेंः UP Board Date sheet 2023: जारी हुई यूपी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल