UPSSSC Result 2022: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित PET परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, आयोग इस परीक्षा के परिणामों को जारी कर दिया है. उल्लेखनीय है कि, 10 जनवरी 2023 को आयोग ने फाइनल आंसर की जारी कर दी है. और अब उम्मीदवारों को इस परीक्षा के रिजल्ट का इन्तजार है. इस परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें.
उल्लेखनीय है कि, यूपीएसएसएससी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानी PET का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में 15 और 16 अक्टूबर 2022 को हुआ था. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक थी. विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष इस परीक्षा में लगभग 25 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यमों से आयोजित की गई थी.
PET परीक्षा की पहली आंसर की आयोग द्वारा 13 दिसम्बर 2022 को जारी की गई थी पहली आंसर की जारी होने के बाद आयोग ने उम्मीदवारों को आपत्ति उठाने का मौका दिया था. उम्मीदवारों के आपत्ति उठाने के बाद आयोग द्वारा 10 जनवरी 2023 को पुन: संशोधित आंसर की जारी की गई थी.
UPSSSC Result 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं लिंक :
विज्ञापन संख्या | 04-Exam/2022 |
पद का नाम | ग्रुप-C |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2022 |
परीक्षा की तिथि | 15 और 16 अक्टूबर 2023 |
पहली आंसर की जारी होने की तिथि | 13 दिसम्बर 2023 |
संशोधित आंसर की जारी होने की तिथि | 10 जनवरी 2023 |
रिजल्ट जारी होने की तिथि | 25 जनवरी 2023 |
रिजल्ट जारी होने का ऑनलाइन लिंक | http://upsssc.gov.in/ |
उम्मीदवार ध्यान दें आयोग द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद ही रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा.
UPSSSC Result 2022 कैसे देखें अपना रिजल्ट ?
स्टेप-1 आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाएं
स्टेप-2 आयोग द्वारा जारी किये गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3 वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी भरें
स्टेप-4 अपना रिजल्ट देखें