Western Coal Field Bharti 2023: कोल् इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी वेस्टर्न कोल् फील्ड लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये भर्तियाँ 135 माइनिंग सरदार और सर्वेयर के पदों पर की जाएंगी. पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक वेस्टर्न कोल् फील्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुल पदों में से 107 पद माइनिंग सरदार के जबकि 28 पद सर्वेयर के हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
पदों की विस्तृत जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के लिए डिटेल्स यहाँ पढ़ें.
Western Coal Field Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 21 जनवरी 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 10 फरवरी 2023 (शाम 5 बजे तक)
आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट से भेजने की तिथि - 20 जनवरी 2023
Western Coal Field Bharti 2023 पदों का विवरण :
माइनिंग सरदार - 107 पद
सर्वेयर - 28 पद
Western Coal Field Bharti 2023 शैक्षिक योग्यता :
माइनिंग सरदार - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. डायरेक्टर जनरल और माइन सेफ्टी द्वारा जारी माइनिंग सरदार का सर्टिफिकेट. या माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
सर्वेयर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. डायरेक्टर जनरल और माइन सेफ्टी द्वारा जारी सर्वेयर का सर्टिफिकेट .
पदों से सम्बन्धित अन्य शैक्षिक योग्यताओं के लिए अधिसूचना देखें.
Western Coal Field Bharti 2023 आवेदन प्रक्रिया :
स्टेप-1 वेस्टर्न कोल् इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.westerncoal.in पर जाइये
स्टेप-2 होम पेज पर जाइये अब माइनिंग सरदार और सर्वेयर के लिए दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 नये रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
स्टेप-4 अब मांगी गई डिटेल्स को भरें.
स्टेप-5 फार्म को सबमिट करें.
स्टेप-6 आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रु का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा और उसकी फोटो आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी.
स्टेप्स-7 आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अधिसूचना में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें