Publish Date:10-09-2020 12:05:06
हम सभी की कुछ न कुछ Hobby या शौक जरूर होता हैं इस Video में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी Hobby के बारे में जिन्हें आप करियर बना सकते हैं और पैसे कम सकते हैं आजकल विडियो गेम्स खेलने वालो की बहुत सारी कम्युनिटी इन्टरनेट पर बनी हुई है | कंप्यूटर पर खेले जाने वाले विडियो गेम्स जैसे कि काउंटर स्ट्राइक (counter strike), नीड फ़ॉर स्पीड (Need for Speed) पर कम्पटीशन होते है | जीतेने वाले को या जीतेने वाली टीम इनाम में लाखों कि प्राइज मनी मिलती हैं | इसी तरह Social Networking, Photography और Blogging जैसे Careers के साथ भी कमाई की जा सकती है.