Assembly Elections 2022: Postal Ballot क्या होता है, और इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

Publish Date:19-01-2022 12:10:53

भारत में चुनाव आयोग की पहल पर भारत में हर चुनाव को फेस्टिवल की तरह मनाया जाता है. यही कारण है कि चुनाव आयोग इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि हर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसका मतलब ये है कि कोई भी वोटर छूटे ना. इसी दिशा में चुनाव आयोग ने Postal ballot या फिर कहें डाक मतदान की शुरुआत की थी. आइये इस विडियो में समझने की कोशिश करते हैं कि पोस्टल बैलट क्या है और इसे कौन किस तरह से इस्तेमाल कर सकता है.