Pegasus Spyware क्या है और क्या काम करता है | Explained in Hindi

Publish Date:02-02-2022 05:20:11

हाल ही में पेगासस spyware का मामला फिर ख़बरों में छाया हुआ है, अब ऐसा क्यों हुआ तो आपको बता दें कि हाल ही में न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत ने इसराइली स्पाईवेयर पेगासस को खरीदा है, इस खबर ने फैलने में ज़रा सी भी देर नहीं की और यह न्यू यॉर्क से भारत तक बड़ी ही रफ़्तार से मिनटों में पहुच गयी, विपक्ष के नेताओं ने इसको लेकर ट्वीट भी शुरू किए और एक बार फिर ये बन गया बहस का मुद्दा, इस वीडियो में हम आपको समझाते हैं कि पेगासस spyware क्या है और ये क्या काम करता है, चलिए शुरू करते हैं वीडियो… मेरा नाम है syed sauban और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है, तो सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन प्रेस कर लें