IAS Pranjal Patil बनीं देश की पहली नेत्रहीन महिला IAS
Pranjal Patil भारत की पहली नेत्रहीन महिला IAS बनी हैं, उन्होंने 14 October, 2019 के दिन Thiruvananthapuram में सब कलेक्टर का चार्ज संभाला है. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 773वां रैंक हासिल किया था. प्रांजल की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने मुंबई के श्रीमति कमला मेहता स्कूल से पूरी की है। यह स्कूल खास बच्चों के लिए है। यहां पर ब्रेल लिपि में पढ़ाई कराई जाती है। प्रांजल ने यहीं से अपनी 10वीं पूरी की। इसके बाद उन्होंने चंदाबाई कॉलेज से ऑर्टस में 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की। आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में ए़डमिशन लिया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के JNU से MA किया है।