इंटरव्यू क्लियर करने के 10 आसान टिप्स


By Priyanka Pal13, Sep 2023 11:18 AMjagranjosh.com

इन आसान टिप्स से करें इंटरव्यू क्लियर

किसी भी जॉब इंटरव्यू को क्लियर कैसे किया जाए ये हर प्रतिभागी का सवाल रहता है लेकिन आप कुछ आसान टिप्स से अपना जॉब इंटरव्यू क्रैक कर सकते हो। सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान -

इंटरव्यू

किसी भी इंटरव्यू से पहले बेहतर तैयारी करें, जहां भी जा रहे हैं उस कंपनी का मिशन और विजन जानने का प्रयास करें।

अनुभव

अपनी योग्यताओं, अनुभव और उस जॉब के लिए अपने आप को सही क्यों मानते हैं, इस पर सोच - विचार करें।

पंच्यूल

जो लोग समय की किमत को जानते हैं उन्हें सदैव इसका फायदा होता है।

ड्रेस कोड

पुरुष उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल शर्ट और पैंट तो वहीं महिला उम्मीदवार सूट, साड़ी, ड्रेस, पैंट सूट पहन सकती हैं।

जवाब

सवालों के जवाब देते समय आपके उत्तर में स्पष्टता और विशेषता का होना बहुत जरूरी होता है।

बैठने का तरीका

आत्म-विश्वास और उत्साह दिखाने के लिए आपको एक ही पॉर्चर में बैठना चाहिए ताकि सामने वाले को ऐसा महसूस न हो कि आप कंफर्ट पॉजिशन में नहीं हैं।

सही सवाल

इंटरव्यू के अंत में, जब आपसे पूछा जाए कि क्या आपके पास कोई सवाल है, तो सकारात्मक सवाल पूछें इससे अच्छा इंप्रेशन पड़ता है।

निगेटिव सवाल

अगर आप किसी नई तकनीकी या उपकरण के बारे में नहीं जानते, तो इसे सीखने की इच्छा जताएं, बजाए सीधा मना करने से बचें।

आई कॉन्टेक्ट

सा करने से आपको इंटरव्यूअर को यह समझाने में मदद मिलेगी कि आप कॉन्फिडेंट हैं।

बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये करियर ऑप्शन