कनाडा में स्टूडेंट्स के लिए कमाई के 10 अवसर


By Priyanka Pal22, Feb 2024 03:42 PMjagranjosh.com

कनाडा में करें कमाई

जो भी इंटरनेशनल स्टूडेंट कनाडा में रहकर कमाई का जरिया ढूंढ रहे हैं। यहां हम लाए हैं आपकी आय को बढ़ाने के 10 तरीके। इन विकल्पों के साथ आप अपने लिए नए अवसर खोज पाएंगे। इन लाभों का उपयोग कर आप कनाडा में रहकर अपना जीवन गुजार सकते हैं।

फ्रीलांसिंग

लेखन, ग्राफिक डिजाइन या प्रोग्रामिंग जैसी फील्ड में कौशल का लाभ उठाते हुए, इंटरनेशनल स्टूडेंट क्लाइंट को फ्रीलांस सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

पार्ट टाइम जॉब

स्टूडेंट अपना खर्चा निकालने के लिए वो काम कर सकते हैं, जिससे आपके दिमाग पर ज्यादा प्रेशर न पड़े और आरामदायक नौकरी कर अपना खर्चा आसानी से निकाल सकते हैं। उदाहरण के लिए आप बेकरी शॉप में पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं।

रिसर्च असिस्टेंटशिप

कुछ शैक्षणिक विभाग रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए प्रोफेसरों की हेल्प के लिए स्टूडेंट को स्टाइपेंड देने वाले प्रोग्राम के लिए अवसर प्रदान करते हैं।

ट्यूशन

किसी विशेष विषय में अगर आप कुशल हैं तो बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं। इसमें दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवार ट्यूशन सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

फूड सर्विस

रेस्ट्रा, कैफे और बार भी इंटरनेशनल स्टूडेंट को पार्ट टाइम जॉब के लिए हायर करते हैं। ये नौकरियां बहुत तेजी से और मांग वाली हैं। इसमें आप मजे से जॉब कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको नए लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

ऑनलाइन वर्क

इंटरनेशनल स्टूडेंट वर्चुअल असिस्टेंट, कंटेंट क्रिएशन और इसी के साथ ग्राहक सेवा नौकरियों जैसे ऑनलाइन अवसरों का भी पता लगा सकते हैं।

आंत्रप्रन्योर

बिजनेस के क्षेत्र में कुछ नया करने वाले स्टूडेंट छोटे –छोटे कामों या अपना कोई कार्य शुरू कर सकते हैं। ई-कॉमर्स स्टोर, सलाह देने वाला और इवेंट प्लानिंग कर सकते हैं।

इंटर्नशिप

इंटरनेशनल स्टूडेंट व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और आय अर्जित करने के लिए विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर की तलाश कर सकते हैं। अपनी स्किल को निखार सकते हैं।

सह-ऑप कार्यक्रम

सह-ऑप कार्यक्रम के माध्यम से, छात्र अपने अध्ययन के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करते हुए, पूर्णकालिक रोजगार के साथ अकादमिक अध्ययन को वैकल्पिक करने में सक्षम होते हैं।

ऑफ कैंपस वर्क

इंटरनेशनल स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के बाद समय निकालकर हर महिने 20 घंटे तक और थोड़ा ब्रेक लेकर कैंपस से बाहर काम कर सकते हैं।

ऑन कैंपस एंप्लॉय

कनाडा में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट के लिए कैंपस में नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं, जैसे लाइब्रेरी, कैफेटेरिया या स्टूडेंट सर्विस आदि। इनमें भी आप अपना समय निकालकर काम कर सकते हैं।

Want Career In Psychology? Check Out Highest Paying Jobs in India