GK: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे देश


By Mahima Sharan18, Jul 2023 12:43 PMjagranjosh.com

कनाडा

दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे देश में पहले नंबर पर कनाडा का नाम शामिल है इसे 60 प्रतिशत स्कोर दिया गया था।

रूस

इस लिस्ट में रूस का नाम दूसरे नंबर पर शामिल है शिक्षा के मामले में इस देश को 56.7 प्रतिशत स्कोर मिला है।

जापान

जापान का नंबर तीसरे स्थान में आता है इस देश को ईसीडी की रिपोर्ट में 52.7 प्रतिशत है।

लक्जमबर्ग

लक्जमबर्ग चौथे स्थान पर आता है इसे 51.3 प्रतिशत स्कोर दिया गया है।

साउथ कोरिया

वहीं, सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे देशों की लिस्ट में साउथ कोरिया 5वें स्थान पर है इस देश ने 50.7 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है.

इजरायल और अमेरिका

इजरायल और अमेरिका छठे स्थान पर अपना नाम बनाने में कामयब हुए है इसे 50.1 प्रतिशत स्कोर मिला है।

आयरलैंड

सबसे पढ़े लिखे देशों में आयरलैंड को 7वां स्थान मिला है OECD की रिपोर्ट में 49.9 प्रतिशत स्कोर दिया गया है।

CSIR UGC NET 2023 : सीएसआईआर नेट की फाइनल आंसर की हुई जारी