By Mahima Sharan16, Feb 2024 05:34 PMjagranjosh.com
स्कोरिंग सब्जेक्ट
फिजिक्स काफ़ी स्कोरिंग सब्जेक्ट है अगर सही तरीके से इसकी तैयारी की जाए, तो अच्छे नंबर लाने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं, अगर आप सही तरीके से, सही दिशा में मेहनत करते हैं तो आप आसानी से टॉप कर सकते हैं।
कैसे करें फिजिक्स की तैयारी
यह जरुरी नहीं है कि आप फिजिक्स से सभी चैप्टर पर बराबर समय दें। बय आप टॉपिक को उसके वेटेज के हिसाब से बांट लें। फिर जो ज्यादा वेटेज वाले टॉपिक है उस पर ज्यादा फोकस करें, लेकिन कम वेटेज वाले टॉपिक को छोड़ना नहीं है।
स्मार्टली करें तैयारी
अगर आपके पास कम समय है तो एक ही टॉपिक पर ज्यादा समय बर्बाद न करें। अगर कोई टॉपिक आपको बड़ा लग रहा है, तो उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट लें फिर तैयारी करें। इससे आपके ऊपर प्रेशर कम बनेगा।
पेपर पैटर्न समझे
किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले यह जरूरी है कि आप एग्जाम के पैटर्न को समझें। क्योंकि जरूरी नहीं कि जैसा आप सोच रहे हैं परीक्षा बिल्कुल वैसे हो। इसलिए एग्जाम पैटर्न को समझें।
मार्किंग स्कीम
परीक्षा में तो सभी लिख लेते है, लेकिन सिर्फ लिखने के मार्क्स नहीं मिलते। इसलिए यह समझने का प्रयास करें एग्जाम में नंबर कैसे और किस प्रकार मिलते है। इसके लिए आप मार्किंग स्कीम की सहायता ले सकते हैं।
अपने नोट्स से पढ़े
लास्ट समय में पूरी किताब पढ़ना आसान नहीं है। यह आपका प्रेशर बढ़ा सकता है, इसलिए जो नोट्स आपने बनाएं हैं उससे पढ़ें। परीक्षा की तैयारी में नोट्स आपके सबसे वफादार दोस्त साबित हो सकते हैं।
सैंपल पेपर और पिछले साल के प्रश्न सॉल्व करें
अगर आप परीक्षा में महारत हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले घर पर एग्जाम जैसा माहौल बनाए और परीक्षा देने का प्रयास करें। आप खुद को एक कमरे में बंद कर के एग्जाम सैंपल पेपर सॉल्व करें। इससे आपको एग्जाम का एक्सपीरियंस मिलेगा और एग्जाम एन्जाइटी भी नहीं होगी।
न्यूमेरिकल्स पर ध्यान दें
फिजिक्स में सबसे ज्यादा नंबर न्यूमेरिकल में मिलते हैं। इसलिए जितना हो सके ऐसे सवालों को हल करने के प्रयास करें। सभी फार्मूले और कॉन्सेप्ट क्लियर रखें।
अगर आप फिजिक्स की तैयारी कर रहे हैं, तो यह टिप्स आपके काम की साबित होगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ