31 अक्टूबर या 1 नवंबर: दिवाली कब मनाई जाएगी?


By Mahima Sharan16, Oct 2024 12:11 PMjagranjosh.com

कब है दिवाली?

देशभर में दिवाली का त्यौहार हर कोई बड़ी ही खुशी के साथ मनाता है। रोशनी के इस त्यौहार का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार का विशेष महत्व है।

दिवाली को लेकर असमंजस

हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है, लेकिन इस बार दिवाली की तिथि को लेकर लोगों में काफी असमंजस की स्थिति है। कुछ लोगों का कहना है कि दिवाली 31 अक्टूबर को है, तो कोई इसे 1 नवंबर को मनाने की बात कर रहा है।

इस दिन है दिवाली

अक्सर किसी न किसी वजह से त्यौहार की तय तिथियों को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। बता दें दिवाली हमेशा अमावस्या को मनाई जाती है। 31 अक्टूबर 2024 यानी गुरुवार को दिन में 2:40 बजे से अमावस्या तिथि लग रही है।  इस कारण इस साल दीपावली 31 तारीख को मनाई जाएगी।

शास्त्र संवत

1 नवंबर को दिवाली मनाना शास्त्र संवत के हिसाब से शुभ नहीं माना जाएगा। शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना शास्त्र संवत है।

प्रदोष काल की तिथि

सरल भाषा में कहें तो कोई भी त्योहार प्रदोष काल की तिथि में ही मनाया जाता है। इसी तरह दीपोत्सव हमेशा प्रदोषवापिनी अमावस्या तिथि को ही मनाया जाता है। ऐसे में उदया तिथि का कोई मतलब नहीं रह जाता।

लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक है।

हम आशा करते हैं कि अब आप दिवाली की तिथि को लेकर असमंजस में नहीं होंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Chahat Pandey’s Impressive Education And Career Journey