Gaganyaan Astronauts: गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले 4 एस्ट्रोनॉट्स कौन हैं?


By Priyanka Pal28, Feb 2024 02:50 PMjagranjosh.com

गगनयान मिशन

पीएम मोदी ने गगनयान मिशन पर भेजे जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान कर दिया है। इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं।

ट्रेनिंग

गगनयान मिशन में शामिल होने वाले चारों एस्ट्रोनॉट्स का सिलेक्शन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन में किया गया। यह रूस में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद बेंगलुरु में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन चार एस्ट्रोनॉट्स में से तीन लोगों का सिलेक्शन होगा, जिन्हें स्पेस में जाने का मौका मिलेगा।

ISRO का गगनयान मिशन

ISRO का गगनयान मिशन मानव अंतरिक्ष मिशन भेजने की क्षमता को दिखाने के लिए बनाया गया है। इस मिशन के तहत 3 लोगों की टीम को 3 दिन के लिए स्पेस में भेजा जाएगा। इसके साथ ही ये 400 किमी ऑर्बिट में चक्कर लगाकर धरती पर वापिस लौटेंगे।

कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर

ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर केरल के रहने वाले हैं। जिन्हें मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए रूस में ट्रेनिंग दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने नेशनल डिफेंस अकेडमी से ग्रेजुएशन पूरी की। जिसके बाद सन् 1999 में एक कमीशन अधिकारी के रूप में वायु सेना में शामिल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में प्रशांत बालाकृष्णन नायर ने अलबामा में यूएस एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज से पहली रैंक के साथ ग्रेजुएशन किया है।

ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन

ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन उन चार लोगों में से हैं जिन्हें मिशन का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार क्रू मेंबर्स में से तीन को आखिरकार अंतरिक्ष मिशन पर जाने के लिए चुना जाएगा।

ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप

इसरो के अनुसार, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप ने ग्रुप के अन्य तीन सदस्यों के साथ रूस में 13 महीने तक ट्रेनिंग ली है।

विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला

विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को भी अंतरिक्ष आंदोलन के विभिन्न पहलुओं में मास्को के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ली है। अंतरिक्ष यात्री भारतीय समुद्री जल में उतरकर धरती पर लौटेंगे।

उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचकर लगभग 1800 करोड़ रुपए के तीन स्पेस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन किया।

ऐसी ही जनरल नॉलेज और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 8 Most Intelligent People In The World