बातें करने वाले 5 पक्षी
By Priyanka Pal
15, Mar 2025 10:50 AM
jagranjosh.com
बातें करने वाले 5 पक्षी
धरती पर मौजूद सभी प्राणियों और पशु - पक्षियों को अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। आज जानिए बातें करने वाले 5 पक्षियों के बारे में।
रिंग-नेक्ड पैराकेट्स
ये चतुर पक्षी पूरे वाक्यों की नकल करने और शब्दों को सही ढंग से बोलने के लिए जाने जाते हैं। इनकी लंबाई 14-17 इंच और वजन लगभग 5 औंस होता है।
कॉकटिल्स
यह पक्षी 250 शब्द सीख सकता है और धुनें भी बजा सकता है। इनका स्वभाव मिलनसार और कोमल होता है।
बुडगेरिगर
ये छोटे पक्षी, जिनका वजन लगभग एक औंस होता है, शब्दों, वाक्यांशों और यहां तक कि धुनों सहित बहुत सारी शब्दावली सीखने के लिए जाने जाते हैं।
कॉकटू
ये सबसे प्यारे पक्षियों में से एक होते हैं। लेकिन ये शब्दों को सीखने के लिए माहिर होते हैं। इन्हें सामाजिक पक्षी माना जाता है।
एक्लेक्टस तोते
इक्लेक्टस तोते 17-20 इंच के मध्यम आकार के पक्षी होते हैं जिनका वजन 13-19 औंस होता है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Check Out 7 Tallest Buildings In India
Read More