खुबानी का उत्पादन किन राज्यों में होता है?


By Priyanka Pal04, Apr 2025 03:00 PMjagranjosh.com

जनरल नॉलेज

भारत में कई तरह के फलों की खेती की जाती है। ऐसे में आज जानिए खुबानी का उत्पादन किन राज्यों में किया जाता है।

खुबानी

ये फल अपने मीठे खट्टे स्वाद के लिए जाना जाता है। जिसका उत्पादन ठंडी जगहों पर किया जाता है, जहां कि जलवायु अनुकूल होती है।

सबसे बड़ा खुबानी उत्पादक राज्य

जम्मू कश्मीर में खुबानी का उत्पादन बाकि राज्यों से अधिक किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में सालाना लगभग 17,000 टन खुबानी की पैदावार होती है।

पंजाब

कृषि प्रधान राज्य पंजाब में हर साल लगभग 10,000 टन खुबानी का उत्पादन किया जाता है। जो कि देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देता है।

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश खुबानी की खेती में अग्रसर भूमिका निभाता है। जहां सालाना उत्पादन लगभग 3,000 टन है।

उत्तर प्रदेश

इस राज्य में खुबानी की उच्च मांग ने इसके किसानों को इस फल को उगाने के लिए प्रेरित करती है। जो सालाना 2,500 टन खुबानी पैदा करता है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड भारत में खुबानी के एक महत्वपूर्ण उत्पादक के रूप में उभर रहा है। राज्य सालाना लगभग 500 टन खुबानी का उत्पादन करता है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Which Place Is Known As The Land of Apples?