By Priyanka Pal17, Feb 2025 04:23 PMjagranjosh.com
अगर आप कानून की पढ़ाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज की स्टोरी आपके बढ़े काम आ सकती है। आज हम बताने जा रहे हैं, उत्तर प्रदेश के बेस्ट 5 कॉलेज के बारे में जिनमे आप लॉ की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के 5 बेस्ट LLB कॉलेज
उत्तर प्रदेश में कई लॉ कॉलेज हैं, जिसमें LLB प्रोग्राम शामिल है। इन कॉलेजों से डिग्री लेने के बाद आप अपना करियर सफल बना सकते हैं।
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी
NIRF रैंकिंग 2024 में इसका 10वां स्थान है। यह यूनिवर्सिटी देश के टॉप लॉ कॉलेजों की लिस्ट में शुमार है, जहां से आप भी अपनी डिग्री हासिल कर सकते हैं। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस 60000 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की NIRF रैंकिंग 2024 में 16वीं रैंक है। LLB कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी जरूरी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में LLB की कुल फीस 42,500 रुपये है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी
NIRF रैंकिंग 2024 में इसकी 23वीं रैंक है। इसमें एडमिशन CLAT स्कोर के आधार पर होता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस 25580 रुपये प्रति सेमेस्टर है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है। बीएचयू में LLB में एडमिशन CLAT और इसकी अपनी प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है। बीएचयू में एलएलबी कोर्स की फीस करीब 8,700 रुपये है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
NIRF रैंकिंग 2024 में इसकी 20वीं रैंक है। इसमें एडमिशन CLAT स्कोर के आधार पर होता है। इस यूनिवर्सिटी में एलएलबी की एक साल की फीस 1.75 लाख रुपये है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Yuzvendra Chahal’s Educational Qualifications And Networth