By Mahima Sharan10, Aug 2023 06:26 PMjagranjosh.com
डिमांडिंग फील्ड
टीचिंग एक ऐसा फिल्ड है जिसकी डिमांड कभी नहीं घट सकती। समय के साथ इस क्षेत्र में टीचरों की डिमांड बढ़ रही है। यहां तक की कोरोना काल में भी यह क्षेत्र बंद नहीं हुआ था।
एक अच्छा टीचर
टीचर तो बहुत होते है, लेकिन एक अच्छा और सभी बच्चों का फेवरेट टीचर होना वाकई मुश्किल कार्य है जो हर किसी के बस की बात नहीं है।
क्रिएटिविटी की जरूरत
टीचर बनने के लिए लोगों के अंदर कई सारी काबिलियत और क्रिएटिविटी होनी चाहिए क्योंकि आज के समय में बच्चों को सिर्फ रटवाना नहीं होता है, बल्कि क्रिएटिविटी के साथ समझाना भी जरूरी है।
फेवरेट टीचरों की लिस्ट
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खास यूट्यूब टीचरों की लिस्ट लेकर आए है जो बच्चों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है साथ ही इसके फॉलोअर्स भी लाखों में हैं।
अवध ओझा सर
ये यूट्यूब पर हिस्ट्री पढ़ाते हैं। यह पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को सामाजिक और सांसारिक ज्ञान भी देते हैं। हिस्ट्री के साथ इन्हें दुनियादारी की भी अच्छी समझ है।
हिमांशी सिंह
हिमांशी सिंह लेट्स लर्न नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं। अगर इनके स्टूडेंट्स की माने तो इनसे पढ़कर उन्हे बड़ी दीदी वाली फिल्गिंस आती है इसलिए उन्हें पढ़ने में अच्छा लगता है।
खान सर
ये नाम तो लगभग सभी ने सुना होगा। ये ज्यादातर करेंट अफेयर्स और जीएस पर वीडियो बनाते है। इनके पढ़ाने का सरल और बिहारी अंदाज छात्रों से लेकर अभिभावक तक लोकप्रिय है।
अलख पांडे
अलख पांडे को ज्यादातर लोग फिजिक्स वाला के नाम से जानते हैं। इन्होंने एक छोटे रूम से वीडियो बनाना शुरू किया था और आज यह यूनिकॉर्न बिजनेस चला रहे हैं।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति
यूपीएससी की तैयारी कर रहे बच्चों के बिच दृष्टि आईएएस के डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सर का अलग ही बोल-बाला है। विकास सर को लोग ज्ञान की मूरत बनाते हैं।
Weekend Alert: 5 Fun Independence Day Activities For Students!!