By Priyanka Pal21, May 2024 12:08 PMjagranjosh.com
अगर आप एक कॉलेज या स्कूल स्टूडेंट हैं और कुछ पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज जानिए ऐसे ही कोर्स के बारे में जिन्हें करके आप साइड इनकम कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग
इसमें आप ब्लॉग, वेबसाइट, मैग्ज़ीन, न्यूज़ आर्टिकल, पोस्ट लिखना और यूट्यूब पर टाइटल लिखना ये सबकुछ कंटेंट राइटिंग का हिस्सा होता है। अगर आपकी लैंग्वेज पर बढ़िया कमांड है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
वर्जुअस असिस्टेंट
कोई भी वर्जुअस असिस्टेंट का काम एडमिन, टेक और क्रिएटिव होता है। वर्जुअस असिस्टेंट अपने घर से काम कर सकते हैं। इनका काम अपॉइंटमेंट, ई-मेल, कलैंडर आदि को मैनेज करना।
सेल क्राफ्ट ऑनलाइन
बहुत से लोग अपने खुद के प्रॉडक्ट और सर्विस को ऑनलाइन ऑफर करते हैं। इसके लिए आप गूगल का बिजनेस कोर्स सीख सकते हैं।
माइक्रोक्रिएटर
अगर आप LinkdIn और इंस्टाग्राम पर आप फ्रीलांसिंग की तरह ये काम कर सकते हैं। इससे आप साइड इनकम आसानी से निकाल सकते हैं।
ग्राफिक डिज़ाइनिंग
अगर आप बहुत क्रिएटिव हैं तो आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग का कोर्स और बेहतरीन समझ रखकर आसानी से साइड इनकम निकाल सकते हैं।
अगर आप कोई और स्किल सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं, तो coursera पर जाकर प्रोफेशनल कोर्स भी सीख सकते हैं।
ऐसी ही कोर्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।