By Priyanka Pal20, Jul 2024 03:41 PMjagranjosh.com
5 शौक
आज जानिए आप कौन से शौक को बढ़ाकर अपनी सफलता के साथ खुशियों का ध्यान रख सकते हैं।
1. फिजिकल हॉबीज
योगा, पहाड़ों पर चढ़ना, ग्रुप वर्कआउट, हाईकिंग और डांस जैसी हॉबीज डेवलप करने से आप अपने आलस को भगाकर फिजिकल एक्टिविटीज में शामिल होना सीखते हैं।
2. क्रिएटिव हॉबीज
लिखना, पेंटिंग, म्यूजिक सुनना, खाना बनाना, एक्टिंग और फोटोग्राफी करने से आप खुद को क्रिएटिव बना सकते हैं।
3. एजुकेशन हॉबीज
बुक क्लब को ज्वाइन करने से आप बुक रीडिंग, नई भाषा सीखना, डॉक्यूमेंट्री देखना, पॉडकास्ट सुनना और किसी वाद्य यंत्र को बजाना सीखने से आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं।
4. फाइनेंशियल हॉबीज
यह हॉबी आपको फाइनेंशियली मजबूत बनाती हैं, जिसमें आप अपनी रुचि के साथ करियर चुनते हैं। अगर आप पढ़ाने के शौकिन हैं तो टीचर, लोगों की प्रॉब्लम को समझते हैं तो सोशल वर्कर और भी की कई प्रोफेशनल करियर इन शौकों में शामिल है।
5. माइंडसेट हॉबीज
विडियो गेम, सोशल वर्क, मेडिटेशन, ट्रेवल जैसे शौक डेवलप करने से आप अपने दिमाग को शांत और खुश रख सकते हैं। यह वे शौक हैं जिनसे आपको खुशी और मजा आता है।
ऐसी ही स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
6 Habits to Add to Your Day to Improve Brain Health