इन 5 नौकरियों में सबसे ज्यादा खुश रहते हैं लोग


By Priyanka Pal10, Jan 2025 01:25 PMjagranjosh.com

अगर आप सोच रहे हैं कि दुनिया की ऐसी कौन सी नौकरी है जिसमें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। तो आज इस वेब स्टोरी में जानिए दुनिया की ऐसी 5 नौकरियों के बारे में जिसमें लोग रहते हैं सबसे ज्यादा खुश।

नर्सिंग

नर्सिंग को सबसे ज्यादा खुशनुमा नौकरी माना जाता है, अमेरिका में नर्स की औसत सालाना सैलरी 93,672 डॉलर है। अगर आप इसमें करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

साइकॉलोजिस्ट

मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने वाली इस नौकरी को सबसे रिप्यूटेशन वाली और बढ़िया जॉब माना जाता है। इस नौकरी में काफी पैसों के साथ आप अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं।

एनेस्थिसियोलॉजिस्ट

मेडिकल फील्ड में काम करने वालों को आमतौर पर अच्छी सैलरी मिलती है। एनेस्थिसियोलॉजिस्ट को औसतन सालाना 3,59,909 डॉलर सैलरी दी जाती है।

चाइल्ड एजुकेटर

छोटे बच्चों को पढ़ाना एक जिम्मेदारी भरा और कभी-कभी थकाने वाला काम हो सकता है। इस नौकरी को आप आराम से कर सकते हैं।

डेंटल हाइजीनिस्ट

डेंटल हाइजीनिस्ट का काम मरीजों के मुंह और दांतों की देखभाल करना होता है। शानदारी वर्कप्लेस वाली इस नौकरी को आप आसानी से और आरामदायक तरीके से कर सकते हैं।

ऐसी ही करियर टिप्स, सरकारी नौकरियों, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Check Out Fastest Growing And Declining Jobs As Per WEF