कंगना रनौत के हौसलों से ले सकते हैं आप 5 सबक


By Priyanka Pal23, Sep 2023 06:37 PMjagranjosh.com

कंगना रनौत

बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकायरी के लिए प्रसिद्ध एक्ट्रेस कंगना रनौत के हौसलों से आप भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

तरक्की

जीवन में आपके द्वारा लिया गया एक सही कदम आपको तरक्की की ओर ले जा सकता है।

पल में जियो

जीवन जीने का नाम है तो कोई भी काम करने के लिए प्रत्येक पल को जीना सीखो।

दोस्ती

दोस्त ऐसे बनाओ जो आपके दुख - सुख में साथ दें ऐसे नहीं जो आपको बीच रास्ते अकेला छोड़े।

ईमानदार

बॉलीवुड क्वीन हर काम ईमानदारी से करना जानती हैं इसलिए उनके लिए सक्सेस के द्वार हमेशा खुले रहते हैं।

दिल मत जीतो

जरूरी नही आप हर किसी का दिल जीतो इससे आपका ध्यान सफलता से डगमगा सकता है।

लड़ना

बेफिजूल की बातों को छोड़कर अपने लिए सही गलत का फैसला और सही तरीके से लड़ना आना चाहिए।

मार्टिन लूथर के इन विचारों से आपको भी मिलेगी प्रेरणा