दुनिया के 5 सबसे प्रदूषित देश कौन से हैं?


By Mahima Sharan12, Mar 2025 09:12 AMjagranjosh.com

प्रदूषित देश

आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जो बेहद ही प्रदूषित है। इन जगहों का वातावरण बेहद ही गंदा माना जाता है, जो यहां रहने वाले लोगों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में-

चाड

चाड का वायु (91.8 µg/m3) है, जो WHO PM2.5 वार्षिक दिशा-निर्देश से 18 गुना से अधिक है।

बांग्लादेश

बांग्लादेश की हवा (78.0 µg/m3) है, जो WHO PM2.5 वार्षिक दिशा-निर्देश से 15 गुना से अधिक है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की वायु की क्वालिटी (73.7 µg/m3) है, जो WHO PM2.5 वार्षिक दिशा-निर्देश से 14 गुना से अधिक है।

कांगो

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में हवा की क्वालिटी (58.2 µg/m3) है, जो WHO PM2.5 वार्षिक दिशा-निर्देश से 11 गुना से अधिक।

भारत

भारत की हवा की क्वालिटी (50.6 µg/m3) है, जो WHO PM2.5 वार्षिक दिशा-निर्देश से 10 गुना से अधिक है।

इन देशों का वातावरण बेहद ही खराब और प्रदूषित माना जाता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

दुनिया के 7 सबसे खतरनाक जल स्थल