इन 5 कारणों से साउथ कोरिया दुनिया भर में है फेमस


By Priyanka Pal30, Dec 2024 06:34 PMjagranjosh.com

साउथ कोरिया काफी पॉपुलर होता जा रहा है, साल 2012 में जब से गंगनम स्टाइल ने दुनिया भर में धूम मचाई है। तब से दुनिया भर में यह देश काफी पॉपुलर होता जा रहा है।

क्या आप भी सोचते हैं कि आखिर साउथ कोरिया के दुनिया भर में पॉपुलर होने के क्या कारण हो सकते हैं? यदि नहीं आज इस वेब स्टोरी में जानिए इससे जुड़े 5 कारणों के बारे में।

K POP

दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजिक बॉय बैंड, जो कि 200 में से टॉप पर पहुंचने वाले पहले कोरियन कलाकार हैं। बैंगटन बॉयज को दुनिया भर में हिप हॉप और बोल्ड डांस पॉप के साथ के पॉप के लिए भी जाना जाता है।

सियोल

कोरियन सिटी सियोल जो कि अपने आप में आकर्षण का केंद्र है। यहां की वास्तुकला, फैशन ट्रेंड्स, शॉममिंग मॉल, यूनिवर्सिटीज को काफी लोकप्रियता हासिल है। सियोल दुनिया के सबसे स्मार्ट शहरों में से एक है।

फैशन और ब्यूटी

कोरियन अपने फैशन और ब्यूटी के लिए जाने जाते हैं। पश्चिमी रुझानों से थोड़ी प्रेरणा लेते हुए, K-ब्यूटी और K फैशन साउथ कोरिया की संस्कृति का एक अनूठा हिस्सा बने। सियोल फैशन वीक में स्टाइलिश कोरियाई लोग कई तरह के रंग, पैटर्न और सिल्हूट्स पहने हुए नजर आते हैं, जिसमें कैज़ुअल स्ट्रीटवियर से लेकर कवाई पहनावा तक शामिल है।

भाषा

कोरियाई भाषा को धीरे - धीरे दुनिया में प्रसिद्धी मिलती जा रही है। इनकी भाषा तेजी से दुनियाभर में छाप छोड़ने का काम कर रही है।

टेक्नोलॉजी

यहां दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट और सबसे अच्छी 4G सेवा भी है, इसलिए आपको कभी भी खराब 3G सेवा की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

GK Quiz: कौन सा फूल 12 साल में एक बार खिलता है?