By Priyanka Pal08, Jul 2024 01:08 PMjagranjosh.com
इन 5 बातों को बोलने से बचें
आपके द्वारा कही गईं कई बातें ऐसी होती हैं जिनसे दूसरों को बुरा लग सकता है। न केवल बुरा बल्कि आपकी इमेज पर भी इसका निगेटिव इंपैक्ट पड़ता है।
1. चुगली करना
हमेशा गॉसिप करने से बचें, खासकर जब आप उस व्यक्ति के आस - पास हों तो चुगली करने से बचें। कोशिश करें अगर कोई और भी चुगली कर रहा है तो आप उसे रोकें या दूर हट जाएं।
2. जज करना
कई बार आपके ग्रुप में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो किसी के बारे में जाने बिना उसकी कमियों को या किसी अलग ढंग को जज करने लग जाते हैं। यह आप पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।
3. निगेटिविटी
जो लोग हमेशा निगेटिव बातें करते रहते हैं, वे हमेशा अपने साथ निगेटिविटी को भी लेकर चलते हैं। उनकी नकारात्मकता उन्हें कई बार दूसरों से अलग कर देती है।
4. शिकायत करना
हमेशा हर काम में शिकायत करने से बचें। यह आपको दूसरों के सामने गलत दिखा सकता है। दरअसल, जो लोग हर काम में शिकायत निकालते हैं वे कम ही खुश रहते हैं।
5. झूठ बोलना
किसी कहानी को बढ़ा चढ़ाकर बताना। जब भी आप किसी के सामने कोई बात को जैसी हुई वैसे ना बताकर अपनी अलग कहानी देकर बताने लगते हैं, तो यह आप पर बुरा प्रभाव डाल सकती है।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।