By Priyanka Pal15, Feb 2025 01:30 PMjagranjosh.com
दुनिया में अलग - अलग तरीके के जीव धरती पर मौजूद हैं। आज जानिए कुछ ऐसे जीवों के बारे में जिनकी आंखें ना होने पर भी वह सबकुछ देख सकते हैं।
समुद्री अर्चिन
यह जानवर रंग बदल सकता है, अपनी रीढ़ को हिला सकते है और रोशनी से दूर भागता है। ज्ञानिकों ने तब पाया कि अर्चिन के शरीर को घेरने वाली नसों के जाल में कुछ संवेदनशील प्रकाश शामिल होते हैं।
हाइड्रा
हाइड्रा, जिन्हें जेलीफिश का छोटा रिश्तेदार माना जाता है, उनके पतले ट्यूबलर शरीर होते हैं। आंखें ना होने के बाद भी यह जीव पानी में देख सकता है।
स्वैलौटेल तितलियां
जापानी पीली स्वैलोटेल तितलियां अपनी पिछली छोर से देख पाती हैं, जबकि उनकी आंखें नहीं होती। उनके पास दो प्रकाश-संवेदनशील न्यूरॉन्स होते हैं जिन्हें फोटोरिसेप्टर कहा जाता है।
मैक्सिकन टेट्रा
मैक्सिकन टेट्रा को एक अंधी मछली प्रजाति के रूप में जाना जाता है जो गुफाओं में रहती है। ये गैर-दृष्टि वाले तैराक पानी के दबाव की मदद से इधर-उधर घूमते हैं।
टेक्सास सैलामैंडर
टेक्सास ब्लाइंड सैलामैंडर कई सालों से भूमिगत जल में रह रहा है। इन जीवों की आंखें नहीं होती हैं और वे इस हद तक विकसित हो चुके हैं कि वे इसके बिना भी रह सकते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Which Indian State Is The Highest Consumer Of Coriander?