Aspirants: स्टूडेंट एस्पिरेंट्स सीरीज से ले सकते हैं जिंदगी के 5 सबक
By Priyanka Pal28, Oct 2023 06:33 PMjagranjosh.com
एस्पिरेंट्स
TVF की ये वेब सीरीज से कोई भी छात्र और एस्पिरेंट्स काफी कुछ सीख सकता है। इसमें मौजूद विभिन्न किरदारों से आप जिंदगी के वो सबक ले सकते हैं जिससे आप हर हाल में प्रेरित होंगे।
प्लेन बी थ्योरी
हम सभी की जिंदगी में एक ऐसा एट्टीट्यूड रहता है जिसमें हमें लगता है कि हम हर चीज को पा लेंगे हम इतने कॉन्फिडेंट में होते हैं कि हम खुद को डाउट करना बंद कर देते हैं और प्लेन बी के बारे में सोचते ही नहीं हैं।
किरदार संदीप भैया
संदीप भैया अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी करता है क्योंकि उन्हें लगता है कि प्लेन बी लूजर के लिए होता है और दूसरी तरफ जब आप किरदार धैर्या को देखते हैं उसका प्लान ए और बी दोनों एक ही होता है।
धैर्या
यह किरदार आपको सकारात्मक लगेगा क्योंकि धैर्या को लगता है कि अगर वे UPSC क्लियर नहीं भी कर पाए तो प्लने बी के साथ चलेगी और ऐसा मानती है कि अगर आपका विजन सही हो तो आप सक्सेस पा सकते हैं।
रिलेशनशिप
जिंदगी में रिलेशनशिप भी एक अलग वैल्यू रखते हैं चाहे वे रिलेशन आपका अपने माता - पिता के साथ हो या दोस्तों के साथ ये सब आपकी प्रायोरिटी पर रहना डिजर्व करते हैं। खासकर आपका परिवार ऐसा होता जिसके साथ की जरूरत आपको हर परिस्थिति में पड़ती है।
कामयाबी
जब आप अपनी जिंदगी में सब कुछ पा लोगे या कहें आप जब अपना ड्रीम अचीव कर लोगे तो वो हैप्पीनेस आप किसके साथ शेयर करोगे जब फैमिली से ही दूर हो जाओगे इसलिए आपको अपने परिवार का साथ किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहिए।
बदलाव
वर्तमान में आप जिस भी स्थिति में हो आप आगे जिंदगी में ऐसे नहीं रहने वाले, किरदार संदीप से हम यह समझ सकते हैं कि हमारी जीवन में किसी भी घटनाक्रम से बदलाव आ सकता है।
असफलता
यह सीरीज ये बताने का प्रयास करती है कि असफलता जिंदगी नहीं बल्कि जिंदगी का एक हिस्सा है लेकिन हमें इससे डरना नहीं इसका मुकाबला करने की क्षमता हमेशा होनी चाहिए।
Valmiki Jayanti 2023: नई रहा दिखाएंगे महऋर्षि वाल्मीकी के विचार