जीवन के 5 सबक, जो भगवान गणेश जी से सीख सकते हैं आप
By Priyanka Pal18, Sep 2023 09:19 AMjagranjosh.com
गणेश चतुर्थी
भगवान गणेश के ये 5 सबक लेकर आप अपना जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे -
क्षमा करना
भगवान गणेश की कहानी बताती है कि गुस्सा किस तरह सबसे अच्छा होता है, लेकिन इस पर काबू पाने की हमारी शक्ति ही हमें एक बेहतर इंसान बनाती है।
कार्य
महाकाव्य लिखने के लिए जिस तरह गणेश ने अपना एक दांत तोड़ दिया और ऋषि व्यास का कार्य पूरा किया। इसी तरह जीवन में व्यक्ति को सफलता पानी है तो उसे कोई भी कार्य को पूरा करके ही दम लेना चाहिए।
स्वाभिमान
भगवान गणेश की कहानी एक सबक है कि कभी भी किसी को अपनी क्षमताओं को कम न करने दें, या आपकी शारीरिक बनावट आपके बारे में लोगों के निर्णय को धूमिल न करे।
कर्तव्य
व्यक्ति अगर ईमानदार है तो उसके कर्तव्य मार्ग पर आयी किसी भी प्रकार की बाधा से वह आसानी से निपट सकता है। किसी भी परिस्थिती में आप अपनी पहचान न खो यही आपका सबसे बड़ा कर्तव्य कहलाता है।
माता - पिता का सम्मान
जिस तरह कार्तिकेय और गणेश में पृथ्वी की परिक्रमा के लिए होड़ हुई। भगवान गणेश ने अपनी बुद्धी का प्रयोग कर अपने माता - पिता की परिक्रमा ली और रेस जीती इससे साबित होता है कि मां- बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता।
Monday Motivation: Sadhguru’s Quotes To Deal With Overthinking!