CBSE Board एग्जाम के लिए काम आएंगे ये 5 टिप्सPrakhar Pandey
By Prakhar Pandey10, Feb 2023 11:44 AMjagranjosh.com
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 की तारीखें जारी हो चुकी हैं। आज हम आपको ऐसी 5 टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आपको सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में मदद मिलेगी।
बोर्ड एग्जाम &&सीबीएसई बोर्ड एग्जाम एग्जाम की तैयारी के दौरान एक पॉजिटिव माइंडसेट आपके लिए एक प्रेरक बूस्टर के रूप में काम करता हैं।
रणनीति &जिन विषयों का अध्ययन ज्यादा जरूरी हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए एक शेड्यूल बनाएं। प्लानिंग के साथ पढ़ाई करने से आपकी तैयारी ठोस होगी।
नोट्स को रिव्यू करें &बोर्ड परीक्षा में पूरे किताब से सवाल आते है। ऐसे में केवल उन टॉपिक्स का अध्ययन ने करें जो आपने हाल ही में पढ़ा है। पढ़ाई के दौरान बेसिक सवालों को समझे। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए आप नोट्स रिव्यू आसानी से कर सकते हैं।
माइंड मैप का प्रयोग करें &साथ में पूरे टॉपिक का पढ़ने के लिए अपने ज्ञान के लेवल को नुकसान पहुँचाए बिना अध्ययन की मात्रा को कम करने के लिए माइंड मैपिंग का प्रयोग करें। उन कीवर्ड का प्रयोग करें जिससे आप बाद में टॉपिक को रिलेट कर सकते हों।
याद रखने की क्षमता बढ़ाए &परीक्षा की पूरी तैयारी के बाद अपनी क्षमता को परखने के लिए खुद को टेस्ट करते रहें हैं। रेगुलर रिवीजन से आपके आपकी सीखने की क्षमता बढ़ती है।
ध्यान से पढ़ें &परीक्षा हॉल में नर्वस ना हो। सारे प्रश्नों को आराम से पढ़े और उत्तर दें। ज्यादा नंबर के सवालों पर रूक कर समय दें और पेपर हो जाने के बाद प्रूफ रीड करें।
टिप्स का फायदा &अगर इन सब टिप्स को आप अपने सीबीएसई परीक्षा के लिए फॉलो करते है तो जाहिर तौर पर आपको सफलता अवश्य मिलेगी।