एग्जाम में सक्सेस पाने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान


By Priyanka Pal19, Aug 2024 01:01 PMjagranjosh.com

एग्जाम में 5 बातों का रखें ध्यान

अगर आप एग्जाम में अच्छे स्कोर के साथ पास होना चाहते हैं, तो इन 5 बातों को हमेशा ध्यान में रखें।

1. पॉजिटिव

एग्जाम पेपर आपके हाथ में आ जाए तो घबराए ना, किसी भी ऐसे अंजान प्रश्न को देखकर चौके ना। अपने अंदर पॉजिटिविटी बनाए रखें जिससे कि आप आते हुए प्रश्न ढंग से सोल्व कर सकें।

2. टाइम मैनेजमेंट

एग्जाम पेपर सोल्व करने के लिए टाइम का ध्यान रखें। कम नंबर वाले प्रश्नों पर ज्यादा समय ना दें, हमेशा ज्यादा नंबर के प्रश्नों को सोल्व करने से शुरूआत करें।

3. स्टडी मटेरियल

नोट्स बनाएं और उन्हें नियमित रूप से रिवाइज करें, पुराने सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करने से आपको एग्जाम की डिफिकल्टी का पता चल जाता है।

4. रेगुलर स्टडी

अगर आपने रोजाना अच्छे से रिवीजन को समय दिया होगा। तो आप किसी भी प्रश्न का उत्तर आसानी से दे सकते हैं।

5. एग्जाम डिस्कसन

एग्जाम के समय सबसे अहम बात आप एग्जाम हॉल में बैठकर बाकि स्टूडेंट्स से किसी भी नए टॉपिक पर बात ना करें। ऐसा करने से आप खुद के लिए गिल्टी फील करने लगते हो।

ऐसी ही एग्जाम टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Puzzle Games By LinkedIn For Users To Increase Brain Memory