By Priyanka Pal17, Jul 2024 12:18 PMjagranjosh.com
याद रखने के 5 तरीके
क्या आप भी अपनी चीजों को रखकर या पढ़ा हुआ आसानी से भूल जाते हैं? आज जानिए सबकुछ याद बनाए रखने के 5 तरीकों के बारे में, बताए जा रहे तरीके आपकी याददाश्त को मजबूत करने का काम करेंगे।
1. तनाव
एक चीज के बारे में बार - बार सोचने से आपका दिमाग तनाव में आ जाता है, इसी वजह से आपका ध्यान वहीं लगा रहता है। अपने तनाव को आप मेडिटेशन, योग, और नियमित व्यायाम से कम कर सकते हैं। दिमाग तेज करने के लिए पहले तनाव को कम करना जरूरी है।
2. पढ़ाई करते समय
किसी भी जानकारी को याद रखने का सबसे अच्छा तरीका है उसे अच्छी तरह से समझना। अगर आप किसी चीज को अच्छी तरह समझते हैं, तो उसे याद रखना आसान हो जाता है।
3. दोहराना
जानकारी को दोहराने से वह आपकी याददाश्त में अच्छी तरह से समा जाती है। रिवीजन और रिपिटिशन करें।
4. माइंड मैप
यह आपके दिमाग को जानकारी को बेहतर ढंग से समझने और याद रखने में मदद करता है। ऐसा करने से आप भूला हुआ भी याद रख सकते हैं।
5. पर्याप्त नींद
अच्छी नींद आपके दिमाग को हमेशा तरोताजा करती है और याददाश्त को मजबूत करती है। पर्याप्त और क्वालिटी वाली नींद लें।
अन्य एक्टिविटीज
दिमाग को तेज करने के लिए आप कुछ गेम्स खेल सकते हैं। अपनी नई हॉबीज डेवलप कर सकते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
तेजी से बदलती दुनिया में होना है सफल, समय रहते सीखें ये 5 चीजें