फोन से चिपका रहता है बच्‍चा, ऐसे छुड़ाएं लत


By Priyanka Pal11, Jul 2024 12:40 PMjagranjosh.com

फोन से बच्चे की आदत छुड़ाने के उपाये

फोन चलाने की लत आजकल के बच्चों की जरूरत बन गई है। क्या आप भी अपने बच्चे की इस बुरी आदत को सुधारना चाहते हैं, आगे जानिए कुछ बेहतरीन उपाये।

1. खेल

बच्चों का आउटडोर खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि में इंट्रस्ट बढ़ाएं यह न केवल उनकी शारीरिक सक्रियता बढ़ाता है, बल्कि उन्हें फोन से भी दूर रखता है।

2. टाइम टेबल

फोन यून करने का एक समय और सीमा तय करें। इससे वे जानेंगे कि उन्हें कब और कितनी देर के लिए फोन का यूज करना है।

3. एक्टिविटीज

बच्चों को पेंटिंग, ड्राइंग, म्यूजिक और डांस जैसी एक्टिविटीज में शामिल करें। इससे उनकी क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन पावर डेवलप होगी।।

4. परिवार के साथ समय बिताएं

परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को बढ़ाएं। साथ में खेल खेलें, कहानियां सुनाएं या साथ में खाना बनाएं। यह बच्चों को परिवार के साथ जुड़ने और फोन से दूर रहने में मदद करेगा।

5. फोन पर रोक लगाएं

घर में कुछ जगह ऐसी तय करें जहां फोन चलाना मना हो। जैसे डाइनिंग टेबल, बेडरूम आदि। इससे बच्चों को फोन से दूर रहने की आदत बनेगी।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Simple Tricks to Help Your Child Learn Math Tables