By Priyanka Pal28, Sep 2024 10:00 AMjagranjosh.com
बचत करने के 5 तरीके
क्या आप चाहते हैं जीवन में पैसे की बचत करना लेकिन हर बार ऐसे खर्चे आ जाते हैं। जिसकी वजह से आपकी बचत नहीं हो पाती, आज इस वेब स्टोरी में जानिए बचत करने के 5 किफायती तरीकों के बारे में।
खर्चे देखें
सबसे पहले अपना बजट बनाएं जिसमें आप हर छोटे-मोटे दैनिक खर्च को भी शामिल करें। तब आपको अपने वास्तविक मासिक खर्च का पता चलेगा।
सब्सक्रिप्शन
अगर आप जिम, ढेर सारे अख़बार, ओटीटी, एप्स आदि की सदस्यता लेकर उनके उपयोग के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो यह पैसे की बर्बादी है।
खरीददारी की आदत
अगर किसी के लिए कोई गिफ्ट या खुद के लिए कुछ सामान लेना है तो लास्ट टाइम पर ना खरीदें।
खरीदने के बाद यूज ना करना
जब तक चीजों की जरूरत ना हो तब तक उसे ना खरीदें। ऐसा करने से चीजें घर में रहकर खराब हो जाती हैं।
ऑफर
कोशिश करें जितना भी सामान आप लें वह जरूरतमंदी हो। अगर 50 रुपये की कोई वस्तु 20 रुपये में मिल रही है तो हम ये सोचकर ख़रीद लेते हैं कि भविष्य में कभी न कभी काम आ जाएगी।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Career Tips: बेस्ट न्यूज़ एंकर में होती हैं ये 5 खासियत