विदेश से करनी है पढ़ाई? जानें छात्रों को मिलने वाले 6 फायदे
By Mahima Sharan
19, Jul 2023 12:17 PM
jagranjosh.com
इंडियन एज्यूकेशन
भारत में एज्यूकेशन के लिए कई अच्छे संस्थान मौजूद है जहां पढकर छात्र अपना भविष्य सुधार सकते है और एक अच्छी पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं।
विदेश में पढ़ने का सपना
हालांकि कुछ छात्रों का सपना होता है कि वे विदेश जाकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करें और अपनी पसंद के हिसाब से करियर सेट कर सकें।
विदेश में पढ़ने के फायदे
अगर आप भी विदेश से ही पढ़ाई करना चाह रहे हैं, तो यहां विदेश में छात्रों को मिलने वाले फायदों के बारें में विस्तार से बताया गया है।
पढ़ाई का तरीका
जहां भारत में ज्यादा जोर थियोरी पर दिया जाता है, वहीं विदेश की संस्थान में इंडस्ट्री के अनुसार थियोरिटिकल और प्रैक्टिल पढ़ाया जाता है।
सब्जेक्ट सिलेक्शन
विदेश में छात्रों को विषय के चुनाव को लेकर पूरी आजादी दी जाती है वे अपने पसंद के हिसाब से करियर चुन सकते हैं।
रिसर्च और नौकरी
भारत के मुकाबले विदेशों में जॉब आपॉर्चुनिटी काफी ज्यादा है साथ ही छात्रों को रिसर्च के लिए भी बेहतर मौके दिए जाते हैं।
फंड और स्कॉलरशिप
विदेशों की यूनिवर्सिटी में छात्रों को फंड की कोई दिक्कत नहीं होती है याथ ही स्कॉलरशिप भी आसानी से मिल जाती है।
Chatgpt ने Pol.Science के लिए इंडिया की इन यूनिवर्सिटीज को बताया बेस्ट
Read More