दुनिया की सबसे कम उम्र की बच्ची बनी वीडियोगेम डेवलपर
By Priyanka Pal
09, Sep 2023 03:04 PM
jagranjosh.com
सिमर खुराना -
कनाड़ा की रहने वाली 6 साल की बच्ची को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे कम उम्र की वीडियोगेम डेवलपर के रूप में नामित किया गया हैै।
गेम डेवलपर -
सिमर ने बच्चों के लिए फूड चैलेंज गेम बनाएं हैं जिसमें आपको हेल्दी और अनहेल्दी फूड के प्रभाव और संतुलित की जानकारी मिलेगी।
मैथ्स में दिलचस्पी -
सिमर किंडरगार्टन में रहते हुए 3 कक्षा के मैथ्स सम सोल्व कर देती थी।
पहला गेम -
सिमर द्वारा जो पहला विडियो गेम बनाया गया था, उसका नाम हेल्दी फूड चैलेंज था। उन्हें यह आइडिया तब आया जब एक डॉक्टर ने उन्हें जंक फूड खाने से रोका।
बच्चों के लिए गेम बनाया -
सिमर अपने जैसे बच्चों को स्वस्थ भोजन आने के लिए अवेयर कराना चाहती थी, साथ ही यह भी बताना चाहती है कि हमें बहुत अधिक जंक फूड क्यों नहीं खाना चाहिए।
सपना -
सिमर का सपना है कि वे बड़े होकर गेम डेवलपर बनें इसके लिए वह और आगे बढ़ते रहना चाहती हैं।
कोडिंग क्लास -
कनाडा में उन्होंने सप्ताह में तीन कोडिंग क्लास लेना शुरू किया था, जो उन्होंने गहनता सा सीखा।
डॉ मनमोहन सिंह की एजुकेशन जानकर आप रह जाएंगे दंग
Read More