Budget 2025: जॉब और स्किलिंग के लिए 7 घोषणाएं


By Priyanka Pal01, Feb 2025 01:13 PMjagranjosh.com

बजट 2025 में जॉब और स्किलिंग से जुड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 जारी किया जा रहा है। जिसमें युवाओं के लिए नौकरियों और उनकी स्किल्स से जुड़ी घोषषाएं कर दी गई हैं। आगे जानिए जॉब और स्किलिंग के लिए 7 घोषणाओं के बारे में।

स्किल

युवाओं को देश की 500 टॉप कंपनियों में सरकार हर साल 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप कराने का ऐलान। 5 हजार रुपये हर महीने स्टाइपेंड और आने वाले 5 सालो में 1 करोड़ युवाओं को स्किल्ड किया जाएगा।

जॉब

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में पहली बार जब पाने, नौकरी पाने वाले और नौकरी देने वाले दोनों को सरकार इंसेंटिव देगी।

एम्प्लॉयमेंट

न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

हायर एजुकेशन

6 नंवबर 2024 की पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम को सरकार ने दी मंजूरी। यह योजना फरवरी 2025 से शुरू हो सकती है।

सपोर्ट टू एम्प्लॉयर

नौकरी देने वाले को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपये का रीएम्बर्समेंट दिया जाएगा।

AI

सरकार ने 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जो कि AI फॉर एजुकेशन बनेंगे। 5 हजार करोड़ के बजट से एग्रिकल्चर, हेल्थ और AI सेंटर बनेंगे।

IIT और IIM

IIT और IIM में 10 हजार फेलोशिप मिलेंगी, 23 IIT में सीटें बढ़ेंगी और IIT पटना को बड़ा किया जाएगा।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Indian Cricketer Harshit Rana’s Education And Cricket Career