फोन से जुड़ी 7 बुरी आदतें जिनसे बच्चा स्कूल में बनता है सुस्त
By Priyanka Pal07, Nov 2024 10:41 AMjagranjosh.com
बच्चे के फोन में लगे रहने के कारण स्कूल में जाकर वह सुस्त रहने लगता है। आज इस वेब स्टोरी में जानिए
ध्यान भटकना
क्लास के समय लगातार फोन चेक करने से स्टूडेंट का ध्यान क्लास से हट जाता है। जिससे समझ और याद रखने में कमी आती है। यह आदत स्टूडेंट की रुचि को कम करती है और एजुकेशन को प्रभावित करती है।
सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव
सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से बच्चा अपने काम को टालने लगता है और स्कूल के काम पर ध्यान कम हो सकता है।
स्क्रीन पर समय बिताना
देर रात तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से नींद में भी कमी आती है और नींद की क्वालिटी भी कम होती है।
लगातार नोटिफिकेशन
अलग – अलग ऐप्स से लगातार आने वाली सूचनाएं व्यवधानों का चक्र बना सकती हैं। यह निरंतर रुकावट स्टूडेंट को पढ़ाई या असाइमेंट पूरा करने से दूर कर देती है, जिससे काम अधूरा रह जाता है और ग्रेड कम हो जाते हैं।
मल्टीटास्किंग
पढ़ाई के समय फोन का इस्तेमाल करके आप कई काम करने की कोशिश करने से अक्सर कम प्रोडक्टिव हो जाते हैं। स्टूडेंट को कठिन काम को करने के लिए फोकस करना चुनौतीपूर्ण लग सकता है।
टेक्नोलॉजी पर निर्भर
ज्यादातर समय टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहने से मोबाइल फोन पर ज्यादा निर्भरता से आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान कौशल की कमी हो जाती है।
टाइम मैनेजमेंट
फोन के इस्तेमाल से स्टूडेंट को अपना समय प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने की आदत नहीं होती। स्टूडेंट घंटो भर फोन पर रील स्क्रॉल कर करके समय की बर्बादी करते रहते हैं। ऐसे में तनाव का स्तर बढ़ जाता है।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
नोएडा के इस स्कूल से पढ़ी हैं निम्रत कौर, फीस उड़ा देगी होश