By Priyanka Pal04, Feb 2025 11:40 AMjagranjosh.com
अगर आप कोस्टल रोड पर घूमने के शौकिन हैं, तो आज की स्टोरी आपके बड़े काम आ सकती है। जानिए भारत के 7 सबसे खूबसूरत कोस्टल रोड के बारे में।
आंध्र प्रदेश
पूर्वी गोदावरी जिले में उप्पाडा – काकीनाडा बीच रोड एक खूबसूरत रास्ता है, जो बंगाल की खाड़ी के किनारे – किनारे चलता है। जो समुद्र का अद्भुत नजारा पेश करता है।
उड्डपी में पिथ्रोडी बीच रोड
यहां से आप अरब सागर और आस पास की खूबसूरती के मनमोहक नजारे देख सकते हैं। यह शांत सड़क इत्मीनान से सैर करने डूबता हुआ सूरत देखने पर बहुत अच्छी लगती है।
ईस्टर्न कोस्टल रोड चेन्नई
यहां से आप बंगाल की खाड़ी का शानदार नजारा और शहर के कई पॉपुलर किनारे देख सकते हैं। ईस्टर्न कोस्टल रोड चेन्नई में 45 किलोमीटर लंबा एक सुंदर मार्ग है।
मरीन ड्राइव
यह जगह मार्ग आर्ट को इमारतों, स्ट्रीट फूड स्टॉल्स से भरी पड़ी है। मरीन ड्राइव मुंबई में 3.5 किलोमीटर लंबा एक सुंदर सैरगाह है, जहां से अरब सागर का मनमोहक नजारा दिखता है।
कर्नाटक के उडुपी
कर्नाटक के उडुपी के कुंदापुरा में मौजूद मरवन्थे बीच रोड एक खूबसूरत इलाका है जो अरब सागर के समानांतर चलता है और समुद्र के अद्रभुत दृश्य प्रस्तु करता है।
धनुषकोडी बीच रोड
रामेश्वरम में 20 किलोमीटर लंबा रास्ता आपको मनमोहक लग सकता है। यहां से हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का अद्भुत नजारा आप आसानी से देख सकते हैं। यह सांस्कृति रूप से महत्वपूर्ण धनुषकोडी की ओर जाता है।
पांडिचेरी में रॉक बीच रोड
बंगाल की खाड़ी के किनारे एक सुंद सैरगाह आपका मन महंगा सकती है। यहां इत्मीनान से रूक कर आप छूपता हुआ सूरज देख सकते हैं। यहां की चहल – पहल वाली सड़क कैफे और दुकानों से भरी हुई है।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Whatsapp Scam के शिकार कभी नहीं होंगे, लगाएं ये 2 सेटिंग्स