ये 7 हैं दुनिया के सबसे बड़े डेटा सेंटर


By Priyanka Pal02, Dec 2024 06:00 AMjagranjosh.com

दुनिया में कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए डेटा का रोल बहुत बड़ा होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े डेटा सेंटर के बारे में।

चाइना टेलीकॉम

इस डेटा सेंटर के SEO शाओ गुआंगलू हैं, ये चीन के इनर मंगोलिया में मौजूद है। यहां की पावर कैपेसिटी 150 मेगावाट की मानी जाती है।

द सिटाडेल स्विच

संयुक्त राज्य अमेरिका में ये डेटा सेंटर मैजूद है, यहां की पावर कैपेसिटी 650 मेगावाट है। द सिटाडेल स्विच 43,560 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

योट्टा NM1

इस डेटा सेंटर भारत में मौजूद है जिसके SEO सुनील गुप्ता हैं, ये पूरे 820,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। यहां का पावर कैपेसिटी 50 मेगा वोल्ट है।

यूटा डेटा सेंटर

ये डेटा सेंटर अमेरिका के यूटा में मौजूद है। इसकी पावर कैपेसिटी 65 मेगावाट है तो वहीं इसके क्षेत्रफल की बात करें तो ये 1,40,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है।

लेकसाइड टेक्नोलॉजी सेंटर

अमेरिका के इस डेटा सेंटर की पावर कैपेसिटी 100 मेगावाट है। यह पूरे 57,600 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इस कंपनी के SEO डेविड केइल हैं।

क्यूटीएस मेट्रो डेटा सेंटर

SEO चाड विलियम्स का ये डेटा सेंटर 100000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसकी पावर कैपेसिटी 250 मेगावाट है।

गूगल क्लाउड डेटा सेंटर

अमेरिका के वर्जीनिया में बना ये डेटा सेंटर लाउडाउन काउंटी में मौजूद है। इसके SEO थॉमस कुरियन हैं, इसका क्षेत्रफल 2.6 करोड़ वर्ग फीट में फैला हुआ है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

S,R,K,I,O....साइकोलॉजी के अनुसार नाम का पहला अक्षर आपके बारे में क्या बताता है?