दिल्ली के LSR कॉलेज से पढ़ी हैं ये 7 बॉलीवुड एक्ट्रेसेेस
By Priyanka Pal13, Nov 2024 12:57 PMjagranjosh.com
1956 में स्थापित हुए लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी को महिलाओं के लिए शिक्षा का एक प्रमुख संस्थान माना जाता है। लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं, यहां कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस पढ़ी हैं?
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी जो कि हैदराबाद के एक शाही परिवार से आती हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम कमाया है। उन्हें हाल ही में हीरामंडी में देखा गया था। एक्ट्रेस ने अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज से पूरा किया है।
रसिका दुग्गल
मिर्जापुर सीरीज अपने दर्शकों के बीच अलग छाप छोड़ने वाली अदाकारा ने अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद, डीयू के LSR से मैथ्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है।
तिलोत्तमा शोम
अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ओटीटी में नजर आती हैं। उन्होंने अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
अर्चना पूरन सिंह
बॉलीवुड अभिनेत्री और द कपिल शर्मा शो की सेलिब्रिटी जज अर्जना पूरन सिंह भी डीयू के LSR की पूर्व छात्रा रही हैं।
साक्षी तंवर
टीवी सीरियल कहानी घर घर की और बड़े अच्छे लगते हैं बॉलीवुड फिल्म दंगल से लोगों के बीच जगह बना चुकी अदाकारा ने भी LSR से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
संजना सांघी
दिल बेचारा में दमदार रोल निभाने वाली अदाकारा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से जर्नलिज्म की डिग्री हासिल की है।
राशि खन्ना
फर्जी और हाल ही में आने वाली द साबरमती रिपोर्ट में राशि खन्ना को अपने बेहतरीन अभिनय के लिए देखा गया है। एक्ट्रेस ने डीयू के LSR से इंग्लिश ऑनर्स में पढ़ाई की है।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
How Much Weight Can A Elephant Lift With Its Trunk?