टॉपर्स की 7 क्लासरूम आदतें, जो हर स्टूडेंट को पता होनी चाहिए
By Priyanka Pal12, Oct 2024 06:28 PMjagranjosh.com
आज जानिए टॉपर्स की क्लासरूम की आदतें जो हर स्टूडेंट को जरूर जाननी चाहिए। यह आदतें किसी भी एवरेज स्टूडेंट को टॉपर बना सकती हैं।
क्लास में एक्टिव
टॉपर्स क्लासरूम में अपनी भागीदारी दिखाते हैं, सवाल पूछते हैं तथा अपने सभी सवालों का समाधान ढूंढने की कोशिश करते हैं। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उन्होंने सब्जेक्ट को पूरी तरह से समझ लिया है।
फोकस
चैप्टर जब भी क्लास में पढ़ाया जाता है तो टॉपर अपना ध्यान हमेशा उसपर केंद्रित रखते हैं, ध्यान भटकाने वाली चीजों को कम करते हैं और टीचर पर पूरा ध्यान देते हैं।
नोट बनाना
वे हमेशा क्लास खत्म होने के बाद अपने व्यवस्थित नोट्स बनाकर रखते हैं। जिससे याद रखने औक आसानी से रीविजन करने में हेल्प मिलती रहे।
टाइम मैनेजमेंट
टॉपर्स क्लास में अपने समय का अच्छा मैनेज करते हैं, वह सुनने, नोट करने और कुशलतापूर्वक भाग लेने में एक्टिव रहते हैं।
तैयारी
वह क्लास में पूरी तैयारी के साथ आते हैं, पिछले पाठों की समीक्षा करके तथा किसी भी काम या पढ़ाई को पूरा करके आते हैं।
पॉजिटिव रहना
वह सीखने के प्रति पॉजिटिव और खुले दिमाग का रवैया बनाए रखते हैं, जिससे उन्हें जानकारी के बैहरतर ढंग से जानने में हेल्प मिले।
रीविजन
कोई भी टॉपर रीविजन करने और अपने नोट्स को दोबारा पढ़ने से टॉपर बनता है। वह हमेशा अपने सिलेबस को पूरा करने के लिए जाने जाते हैं।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।