टीचर्स को सबसे ज्यादा सैलरी किन देशों में दी जाती है?
By Priyanka Pal10, Sep 2024 06:00 AMjagranjosh.com
टीचर की फील्ड को दुनिया में सबसे सम्मानित और प्रभावशाली करियर के रूप में जाना जाता है। इस वेब स्टोरी में जानिए उन देशों के बारे में जो शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी देते हैं।
लक्समबर्ग
इस देश में शिक्षकों को मेहनती माना जाता है, इसलिए उनका सालान सैलरी 72 से 75 लाख रुपये होती है। इस देश में शिक्षा और शिक्षक दोनों को ही काफी महत्व दिया जाता है।
कनाडा
कनाडा में शक्षकों को सालाना सैलरी लगभग 63 से 65 लाख रुपये तक दी जाती है। यहां की अर्थव्यवस्था काफी ज्यादा मजबूत मानी जाती है।
स्विट्जरलैंड
यहां सालाना शिक्षकों को 64 से 68 लाख रुपये का प्रभावशाली वेतन दिया जाता है। यह देश अपने बेस्ट एजुकेशन सिस्टम के लिए भी जाना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया
यहां शिक्षकों की सैलरी 62 से 64 लाख रुपये है, यह देश सुनिश्चित करता है कि उसके शिक्षकों को अच्छी सैलरी मिले।
जर्मनी
इसे अपने कठिन शैक्षणिक माहौल के लिए जाना जाता है, शिक्षकों का सालाना औसतन 62 से 64 लाख रुपये का वेतन देता है। यहां कि एजुकेशन काफी अच्छी मानी जाती है।
नीदरलैंड
यहां शिक्षकों को सालाना 58 से 60 लाख रुपये तक सैलरी दी जाती है। शिक्षा के प्रति इस देश का अहम योगदान है।
साउथ कोरिया
यह देश अपने उच्च शैक्षिक मानकों के रूप में जाना जाता है, यहां जाकर पढ़ाई करने का काफी लोगों का सपना होता है। साउथ कोरिया में शिक्षकों को सालाना 58 से 60 लाख रुपये सैलरी दी जाती है।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।