भारत की सबसे गंदी ट्रेनें कौन सी हैं?


By Priyanka Pal28, Aug 2024 02:00 PMjagranjosh.com

भारत की सबसे गंदी ट्रेनें

इंडियन रेलवे को दुनिया की सबसे बड़ी और चौथा रेलवे नेटवर्क कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की कुछ ऐसी ट्रेनों के बारे में जिन्हें सफाई के मामले में सबसे बेकार माना जाता है।

सहरसा-अमृतसर गरीब रथ

इस ट्रेन के बारे में सबसे ज्यादा 81 शिकायतें मिली हैं और हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रेन की सफाई से जुड़ी ये शिकायतें सिर्फ एक महीने में मिली हैं।

बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस

गंदी ट्रेन की लिस्ट में 64 शिकायतों के साथ यह ट्रेन दूसरे नंबर पर आती है। इसमें भी यात्री हर समय परेशानी का सामना करते नजर आते हैं।

श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस

यह ट्रेन भी सफाई के मामले में बहुत बेकार है। इससे जुड़ी 61 शिकायतें सामने आई हैं।

फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस

सुंदरी नाम होने के बावजूद यह ट्रेन सफाई में खराब स्थिती पर हैं। इससे जुड़ी 57 शिकायतें दर्ज हुई हैं।

नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

यह ट्रेन भी 35 शिकायतों के साथ यह ट्रेन लिस्ट में 5वें नंबर पर है। गंदगी को लेकर सबसे ज्यादा लोगों ने नाराजगी जताई है।

अमृतसर क्लोन स्पेशल

स्पेशल नाम होने से भी इस ट्रेन में कुछ स्पेशन नहीं। बल्कि गंदगी क भरमार इतनी है कि आप इसमें सफर करने के बारे में भी नहीं सोच सकते।

अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस

देश की सबसे मशहूर ट्रेनों में से एक इस ट्रेन में भी गंदगी से जुड़ी 40 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Do You Know: How Many Months Does A Crocodile Sleep?