जीके को कैसे याद करें? 7 आसान टिप्स
By Priyanka Pal
13, Oct 2023 05:52 PM
jagranjosh.com
तकनीक
जो पढ़े वो हमेशा के लिए याद हो जाए तो आपको उस विषय को रोजमर्रा की चीज़ो से रिलेट करके याद करना होगा। इसके लिए यह तकनीक आपके बड़े काम आ सकती है।
पढ़ें
आपने जो कुछ पढ़ा है उसे खुद को शीशे के सामने खड़े होकर या किसी अन्य को समझाने की कोशिश करें। इससे याद करने में आसानी होती है।
न्यूजपेपर पढ़ें
समाचार पत्र पढ़ने से आप अपने सामान्य ज्ञान को आसानी से बढ़ा सकते हैं, जो कि आसानी से न्यूज वेबसाइट पर भी उपलब्ध हो जाता है।
रेडियो सुनें
रेडियो सुनना एक अच्छी आदत है क्योकि रेडियो सुनने के साथ साथ आप और भी काम कर सकते है। इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और कहीं भी सुन सकते हैं।
यूट्यूब देखें
यूट्यूब के जरिए भी आप अपनी जीके को मजबूत कर सकते हैं, आज यूट्यूब पर कई सारे ऐसे चैनल हैं जो हर दिन सामान्य ज्ञान को पढ़ाते है।
एप्लीकेशन की मदद लें
आप अपने फोन पर आसानी से GK एप्प्स के माध्यम से सामान्य ज्ञान याद कर सकते है।
बुक्स पढ़ें
किताब पढ़ना एक बहुत बढ़िया आदत है जब चाहे तब आप आसानी से पढ़ सकते है और अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं।
दुनिया में ये हैं 9 बेस्ट जॉब प्रोफेशन
Read More