इन 7 तरीकों से करें कॉलेज एग्जाम की तैयारी


By Priyanka Pal20, Sep 2023 05:00 PMjagranjosh.com

एग्जाम टिप्स

स्कूल की परीक्षा और कॉलेज की परीक्षा थोड़ी अलग होती हैं इसलिए इसके तैयारी का तरीका भी अलग होता है।

टाइम टेबल

एग्जाम से कुछ हफ्ते पहले ही एक अध्ययन की समय-सूची तैयार करें जिससे आपको अपना सिलेबस कवर करने में मदद मिलेगी।

ग्रुप स्टडी

कॉलेज डेस में ग्रुप स्टडी बड़े काम की होती है जिस भई विषय की नॉलेज आपको नहीं होती इसके लिए अपने संगी - साथी की मदद ले सकते हैं।

हेल्दी लाइफस्टाइल

सही आहार और पर्याप्त नींद लेना आपके मानसिक स्वास्थ्य और ध्यान को बनाए रखने में मदद करता है।

रिवीजन

कॉलेज लाइफ में आकर हर स्टूडेंट या तो सेल्फ स्टडी करना सीख जाता है या ग्रुप स्टडी। यहां आपको रट्टा मारने की जरूरत नहीं होती बस रिवीजन करना जरूरी होता है।

टेस्ट पेपर

आप लास्ट इयर के पेपर देखकर अपनी तैयारी को आसानी से कर सकते हैं। इससे राइटिंग स्पीड में भी हेल्प मिलती है।

मूल्यांकन

पूरा सिलेबस कवर करने के बाद अपना टेस्ट लें, इससे पता चलेगा कि आपको किस विषय में और मेहनत करनी है।

पॉजिटिविटी

परीक्षा कैसी भी हो इसके लिए जरूरी है आपका मनोवल न टूटना, हमेशा पॉजिटिव रहने से आप याद करा हुआ नहीं भूलते।

ये हैं टॉप 10 MBA एंट्रेंस एग्जाम