बड़े फैसलों को चुटकियों में लेना, इन 7 ट्रिक्स से सीखिए
By Priyanka Pal12, Nov 2023 08:17 AMjagranjosh.com
फैसले लेने की ट्रिक
बड़े फैसले लेने की आसान ट्रिक्स क्या आप जानते हैं ? लेकिन कुछ ट्रिक्स और तकनीकों का इस्तेमाल करके आप इस प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे -
मनोबल बनाएं
अपनी भावनाओं को नियंत्रण में बनाएं रखें ताकि आप किसी भी तरह का डीसीजन लेने के योग्य बन सकें।
विजन
आपका मुख्य उद्देश्य क्या है? इसे स्पष्ट जानकर आपको फैसला लेने में सहायता मिलेगी और आपके पास दो सवाल के जवाब मौजूद रहने चाहिए पहला क्या होगा अगर ऐसा हुआ और फैसला नहीं लिया तो क्या होगा।
समय सीमा
अपने आप को एक समय सीमा दें ताकि आप अनावश्यक रूप से विचार न करें।
लोगों से सलाह लें
जिनका आपको विश्वास है, उनसे सलाह लेने का प्रयास करें इसमें कोई गलत नहीं क्योंकि हर फैसला खुद से लिया जाए ये जरूरी नहीं लेकिन राय लेना हमेशा जरूरी है।
आगे बढ़े
एक बार जब आपने फैसला लिया है, तो उसे स्वीकार करें और आगे बढ़ें। पछताने से बेहतर है कि आप सीखें और अगले फैसले को और बेहतर तरीके से लें।
मार्गदर्शन
फैसला लेना कोई भी आसान प्रक्रिया नहीं होती, पर निरंतर प्रयास और उचित तकनीकों का अभ्यास करके किसी के मार्गदर्शन से सही फैसले ले सकते हैं।
विचार-विमर्श
समझदार और विश्वसनीय लोगों से सलाह लें दूसरों से भी और उसके बाद खुद से भी यह प्रक्रिया आपको डिसीजन लेने में मदद करती है।