ये 7 प्रभावी तरीके आपकी हैंडराइटिंग में करेंगे सुधार


By Priyanka Pal10, Dec 2024 12:54 PMjagranjosh.com

कुछ स्टूडेंट की हैंडराइटिंग इतनी खराब होती है कि उन्हें लगता है इससे उन्हें लगता है एग्जाम में सही आंसर पर भी उनके मार्क्स काटे जा सकते हैं। आज इस वेब स्टोरी में जानिए हैंडराइटिंग सुधारने के बेहतरीन टिप्स के बारे में।

प्रैक्टिस

हैंडराइटिंग सुधारने के लिए रोजाना प्रैक्टिस करना जरूरी है। इसके लिए आप डेली 15 से 30 मिनट का समय निकाल सकते हैं। जिसके बाद आपको अपने अंदर राइटिंग का बदलाव देखने को मिल सकता है।

सही पेन

सही पेन या पेन्सिल से लिखने की आदत शुरू करें, क्योंकि इससे आपकी लिखावट पर बड़ा असर पड़ता है। लिखने का सही तरीका हाथों पर कम दवाब की वजह से आता है।

अक्षर पर ध्यान दें

अक्षरों को सही से लिखने में समय निकालें और अलग – अलग अक्षरों की प्रैक्टिस करें। आपको जिन अक्षरों को लिखने में दिक्कत होती है, उसे प्रैक्टिस से सही किया जा सकता है।

स्पेसिंग पर काम करें

अच्छी लिखावट में शब्दों और अक्षरों के बीच सही अंतर जरूरी है। अगर अक्षर या शब्द एक दूसरे के बहुत पास हैं, तो उन्हें पढ़ना मुश्किल हो सकता है।

सही से बैठना

सही से बैठकर लिखना आपकी हैंडराइटिंग पर काफी असर डालता है। दोनों पैरों को जमीन पर सीधा रखकर बैठें तब आपकी लिखावट अच्छी बन सकती है। यह सेटअप आपके हाथ को पेज पर आसानी से चलने की अधिक स्वतंत्रता देता है।

धीरे लिखना

धीरे लिखने से आप हर अक्षर को सही तरीके से ध्यान देकर लिखते हैं। प्रैक्टिस के साथ आपकी स्पीड भी धीरे – धीरे सही होने लगेगी।

वर्कशीट

आप प्रैक्टिस नोटबुक के जरिए सही अक्षर, शब्द के बीच की जगह और अक्षरों को जोड़ने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। जिससे आपको हैंडराइटिंग सुधारने में हेल्प मिलेगी।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

MBA करने के 5 बड़े फायदे क्‍या हैं? जानें