इन 7 AI स्किल से कहीं आप अब तक अंजान तो नहीं


By Priyanka Pal22, Jul 2024 06:00 AMjagranjosh.com

7 AI स्किल

आने वााला समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है ऐसे में अगर अभी भी आप AI की बहुत सी स्किल से अंजान हैं, तो आज जानिए इस वेब स्टोरी में बेस्ट AI स्किल के बारे में।

मशीन लर्निंग

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नींव है, जो मशीनों को प्रोग्रामिंग के बिना डेटा से सीखने की कमांड देता है। यह धोखाधड़ी, इमेज पहचान का सही पता लगाने में हेल्पफुल है।

डीप लर्निंग

जटिल डेटा पैटर्न को मॉडल करने के लिए आर्टिफिशियल नेटवर्क का यूज करने वाला मशीन लर्निंग का क्षेत्र। यह सेल्फ डाइविंग कार और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग के लिए है।

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

यह कंप्यूटर को मानव भाषा को समझने और उसे जनरेट करने में सक्षम बनाता है। इसका यूज चैटबोट, मशीन ट्रांस्लेशन और सेंटीमेंट एनालिसेस में किया जाता है।

कंप्यूटर विजन

मशीनों की छवियों और वीडियो से जानकारी निकालने की अनुमति देता है। CV का यूज चेहरे की पहचान, मेडिकल इमेजिंग आदि में किया जाता है।

बिग डाटा टेक्नोलॉजी

AI में उपयोग किए जाने वाले विशाल डेटावेस को संभालने और उनका विश्लेषण करने के लिए होता है। इसमें Hadoop और spark जैसे स्कील की डिमांड है।

क्लाउड कंप्यूटिंग

बड़े पैमाने पर AI प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी कंप्यूटिंग शक्ति और स्टोर करने का काम करता है। इसमें गूगल क्लाउड और AWS जैसे प्लेटफॉर्म पॉपुलर हैं।

डेटा साइंस

डेटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल के लिए डेटा तैयार करने और उसका विश्लेषण करने में जरूरी भूमिका निभाते हैं।

ऐसी ही स्किल, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

7 Affordable Cities to Study MBBS